खैरा: खैराके नाम निर्मित काली मंदिर में काली प्रतिमा स्थापित की गई, विसर्जन रात में किया जाएगा
Khaira, Jamui | Oct 22, 2025 खैरा के नवनिर्मित काली मंदिर में काली प्रतिमा को स्थापित किया गया काली प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की देर रात 11:00 की जाएगी । काली प्रतिमा को देखने के लिए बुधवार की शाम 5:30 बजे काली मंदिर में श्रद्धालु लोग पूजा करने के लिए पहुंचे ।काली मंदिर के पुजारी ने श्रद्धालुओं का प्रसाद चढ़कर प्रसाद का वितरण किया गया । काली मंदिर के व्यवस्थापक एवं पूजा कमिटी के सदस्य ल