जंक्शन स्थित वार्ड 12 में शुक्रवार को ज्ञान और विकास की नई इबारत लिखी गई। करीब 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास विधायक गणेश राज बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, निवर्तमान पार्षद तरुण विजय और पूर्व उप सभापति नगीना बाई ने किया।