थाना नागल पुलिस ने दुकान में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए गेहूं और चावल के दो कट्टे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को ग्राम कोटा स्थित एक दुकान से बैटरी, इन्वर्टर, बड़ी मात्रा में गेहूं और चावल चोरी हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर थाना नागल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।