रजौली: धमनी-बुढ़ियासाख मार्ग पर टूटा डायवर्शन, ग्रामीण परेशान – बारिश में दो बार बहा अस्थायी सड़क!#jansmasya
Rajauli, Nawada | Sep 20, 2025 रजौली प्रखंड के धमनी से बुढ़ियासाख गांव को जोड़ने वाला संपर्क पथ पिछले दो महीनों से बाधित है। बीच में पड़ने वाली खुरी नदी पर बनी पुलिया जुलाई की बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम नवादा रवि प्रकाश ने निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता को तत्काल डायवर्शन बनाने का निर्देश दिया था। सुबह 8 बजे।