अमरोहा: अमरोहा में NH-9 पर ट्रैक्टर चालक का स्टंट वीडियो हुआ वायरल, मौत से खिलवाड़, पुलिस जांच में जुटी
अमरोहा जनपद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-9 पर जोया टोल के पास ट्रैक्टर चालक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाईवे पर चलती ट्रैक्टर से युवक जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।