जामा थाना क्षेत्र जामा चौक से बारापलासी जाने वाली मार्ग पर आसनजोर मोड़ के समीप शुक्रवार 8 बजे मोटरसाइकिल जामा चौक से आसान जोर की ओर जा रही थी कि अचानक आसनजोर मोड़ के पास कुहासा रहने के कारण बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया इस घटना में चालक के पैर में चोटें आई है।साथ में चल रहे अन्य साथियों के द्वारा घायल को उठाकर जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।