अम्ब: बणे दी हट्टी में खड़ी थार से टकराई अल्टो कार, हादसे में पिता-पुत्र की मौत, दो घायल
बणे दी हट्टी में सड़क किनारे खड़ी थार से एक अल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश चंद व बादल कुमार निवासी खुडियां के रूप में हुई है। विपन कुमार और प्रदीप कुमार घायल हुए हैं। डीएसपी वसुधा सूद ने शनिवार शाम 5 बने पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों पीजीआई रेफर किया गया परन्तु रास्ते में पिता- पुत्र की मौत हो गई।