बराड़ा: जगता कालोनी का परिवार वैष्णो देवी गया था, पीछे से अज्ञात चोर ने घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
Barara, Ambala | Sep 25, 2024 थाना बराड़ा क्षेत्र की जगता कालोनी में अज्ञात चोर ने घर में तब चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जब परिवार दर्शन करने के लिए वैष्णो दरबार क्या हुआ था। घर के मालिक ने बताया कि वह 20 सितंबर को गए और 23 सितंबर की शाम जब वापस आए तो पता चला कि उसके घर से अज्ञात चोर ₹10000 कैश सोने की बालियां और पांच तोले चांदी चोरी करके ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।