पन्ना: सारेगामापा विनर ईशिता विश्वकर्मा धरमसागर तालाब पार्क में महाराज छत्रसाल की प्रतिमा अनावरण में देंगी प्रस्तुति
Panna, Panna | Nov 28, 2025 पन्ना नगर के हृदयस्थल धार्मिक स्थल धर्मसागर तलाब मैं नया पर्यटक स्थल बनकर तैयार हो चुका है जहाँ महराज छत्रसाल जी की विशाल प्रतिमा तलाब के बीच लगायी गई है जिसके अनावरण का पन्ना वासियौ को लंबे समय से इंतज़ार था अब वह ख़त्म हो चुका है 06 दिसंबर को बिधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शाम तीन बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे।