भानपुरा: 12 साल के मासूम की हत्या कर बोरे में फेंका, आरोपी को मिली उम्रकैद
भानपुरा क्षेत्र में 12 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोपी को अदालत ने उम्रकैद की सजा 'सुनाई है। आरोपी ने मासूम को मारपीट कर प्लास्टिक के कट्टे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था।घटना 1 दिसंबर 2024 की है। गणेशपुरा निवासी 12 वर्षीय जगदीश भांभी को आरोपी प्रहलाद उर्फ कैलाश (24) पिता गणपत भांभी जंगल ले गया। वहां मारपीट की और प्लास्टिक के कट्टे में फेंका था।