खाजूवाला क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। खेत में फसल पर स्प्रे करते समय जहरीला पदार्थ चढ़ जाने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान खाजूवाला 8 केजेडी निवासी 35 वर्षीय जगदीश कुम्हार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश कुम्हार 13 केवाईडी स्थित खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।