आठनेर: आठनेर पुलिस ने 112 एफआरव्ही से मारपीट व दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई
Athner, Betul | Sep 22, 2025 मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में पुलिस विभाग को दिए सुपर फास्ट पुलिस सेवा वहान 112 एफ आर व्ही के द्वारा पुलिस कर रही फास्ट कार्यवाही आठनेर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की जान बचाई मिली जानकारी अनुसार ग्राम चौगढ़ थाना झल्लार में गणेश पिता सुदामा लिखितकर उम्र 30 साल निवासी ने डायल 112 पर फोन लगाकर बताया बताने पर पुलिस ने जान बचाई।