पीपराकोठी: तुरकौलिया व पीपराकोठी में बुधवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, स्थानीय लोगों ने कराया इलाज के लिए भर्ती
तुरकौलिया व पीपराकोठी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर दो दुर्घटनाओं में चार लोग बुधवार घायल हो गए,स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए ले जाया गया। पीपराकोठी थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि मठबनवारी के पास दो कार टकरा गई। दो लोग घायल हुए। तुरकौलिया थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि निमुईया के पास ट्रेक्टर व कार की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए।