गैरतगंज: गैरतगंज के सिद्ध पठरिया धाम में श्रीमद्भागवत कथा का समापन, वेदाचार्य महाराज ने कहा- भगवान केवल भाव के भूखे हैं
दिनांक 21 सितंबर दिन रविवार की शाम 5.30 बजे गैरतगंज तहसील क्षेत्र के सिद्ध क्षेत्र पठरिया धाम में बीते सात दिनों से चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। इस आयोजन में कथावाचक वेदाचार्य महाराज वीकलपुर ने कहा कि भगवान केवल भक्तों के भाव के भूखे होते हैं न कि उनकी संपत्ति या स्थिति के। यह कार्यक्रम मुख्य यजमान अतुल धाक