मिलक: रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने रठौंडा में PDA की पंचायत कर संगठन को मजबूत करने और विपक्ष पर किया हमला
Milak, Rampur | Sep 14, 2025 रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने रठौंडा में PDA की पंचायत कर संगठन को मजबूत करने और विपक्ष पर हमला बोला है PDA की पंचायत की तस्वीर रविवार की दोपहर 3:00 बजे की है जब PDA की पंचायत में सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है आने वाले चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकना है। हमने वोट चोरी का हल्फनामा सरकार को दिए अब सरकार अपना काम करें।