कांगड़ा: रानीताल में सड़क हादसे में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान हुई मौत
Kangra, Kangra | Oct 23, 2025 गुरुवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस रानीताल सडक हादसे में घायल बाइक चालक युवक की सुबह लगभग 6 बजे के करीब उपचार के दौरान मेडिकल कालेज टांडा में मौत हो गई है मृतक युवक की पहचान अभिषेक डोगरा पुत्र सुभाष चंद निवासी रजियाना खास वार्ड नंबर 3 तहसील कांगडा के तौर पर हुई है अभिषेक अपने घर का इकलौता बेटा था और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी ।