बरकट्ठा: आंधी और तूफान से केवालु में गिरा बिजली का पोल, पेड़ भी धराशाई
बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5:00 बजे तेज आंधी और तूफान के कारण पोल पर पेड़ गिर जाने से केवालु में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। इस संबंध में मुखीया प्रतिनिधि डेंडवाल साव ने कहा कि आए दिन बिजली की समस्या होते रहती है इस पर विभाग को जल्द संज्ञान लेकर समाधान करना चाहिए।