जैतहरी: जैतहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 किलो से ज़्यादा गांजा ज़ब्त
अनूपपुर। थाना जैतहरी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर खालबहरा-खोराबाबा जंगल में दबिश देकर धीरपाल सिंह गोंड़ (महोरा, छत्तीसगढ़) और बिहारी लाल उर्फ गुड्डा गुप्ता (सोनमौहरी) को पकड़ा। आरोपियों से 12.285 किलो गांजा (कीमत 84 हजार रुपये) व बिना नंबर की पल्सर बाइक जब्त की गई। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया।