नरहरपुर: जामगांव के चर्च में हुई तोड़फोड़ के विरोध में ईसाई समुदाय के लोगों ने कांकेर में निकाली रैली
भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम कुडाल में ईसाई समुदाय के लोगों को प्रवेश करने का रोक ही लगा दिया है, साथ ही इसी गांव में एक ईसाई महिला के मैं बार शव दफनाने में काफी विवाद हुआ था,ऐसा ही मामला ग्राम जामगाब में भी हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों ने चर्च पर तोड़ फोड़ कर दिए थे।जिसके विरोध में आज ईसाइयों ने रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञान सौंपे हैं।