नारायणगंज: नारायणगंज में भक्ति और उत्साह से विजयादशमी पर्व मनाया गया, माता की भव्य आरती हुई
नारायणगंज में भक्ति, उत्साह के साथ मनाया विजयादशमी पर्व नारायणगंज में माता की भव्य आरती के साथ भरी गई ओली दो अक्टूबर गुरूवार को शाम चार बजे नारायणगंज क्षेत्र में शारदेय नवरात्र के पावन पर्व का समापन विजयादशमी दशहरा के साथ भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण में किया गया। इस दौरान पूरा नारायणगंज माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। पर्व के अवसर पर दोपहर को सभी पूजा प