नासरीगंज: तरावं गांव में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच महताब इलेवन मौना की टीम ने जीता
तरावं क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को लगभग ग्यारह बजे रात में तरावं गांव में आजाद इलेवन मौना और महताब इलेवन मौना के बीच खेला गया। जिसमें महताब इलेवन की टीम दस विकेट से विजयी हुई। आजाद इलेवन मौना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में छह विकेट खोकर.