रिवालसर: सराज क्षेत्र में त्रासदी के तीन माह बाद भी ग्रामीण जरूरी सुविधाओं से वंचित, युवक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर सुनाई
Rewalsar, Mandi | Sep 15, 2025 गोहर उपमंडल की सराज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत धार जरोल के गांव रूसाड़ गाड़ के ग्रामीणों का गुस्सा अब उग्र रूप लेता जा रहा है। ग्रामीण प्रेम सिंह ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि त्रासदी को हुए करीब तीन महीने गुजर चुके हैं, लेकिन आज तक न सड़क बनी और न ही रास्ते दुरुस्त किए गए। हालात ऐसे हैं कि पूरा जीवन-यापन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है।