सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में दीपावली और धनतेरस के दूसरे दिन बाज़ार में जमकर हुई खरीदारी
सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में दीपावली धनतेरस के दुसरे दिन रविवार 7 पीएम को जमकर लोगों ने बाज़ार में खरीदारी किया।लोगों ने बाज़ार में रंगे बिरंगे समानों की जमकर खरीदारी किया।लोगों ने बर्तन ,बाईक , मिठाई,फल के अलावा दीप जलाने हेतु मिट्टी के दीया,रंग बिरंगी बिजली बल्ब,झालर, पटाखे की खरीदारी किया।