केतार: केतार में बाइक को बचाने में पलटा वाहन, सहायक अध्यापक घायल
Ketar, Garhwa | Oct 30, 2025 गुरुवार की सुबह भवनाथपुर से अपने चारपहिया वाहन से मध्य विद्यालय परती जा रहे सहायक अध्यापक राकेश कुमार यादव सड़क हादसे में घायल हो गये। ग्रामीणों ने अपराहन करीब 2 बजे बताया कि बतो सूर्य मंदिर के समीप अचानक सामने आयी एक बाइक को बचाने के प्रयास में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में वाहन मालिक सह सहायक अध्यापक राकेश कुमार यादव को