सावर: गैंगस्टरों को फॉलो करना महंगा पड़ा, सदर थाना पुलिस ने 4 गैंग फॉलोवर्स को पाबंद किया, उपखंड मजिस्ट्रेट से करवाया पाबंद
सदर थाना पुलिस ने संगठित अपराध व गैंगस्टरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई की है। बुधवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस 4 जनों को गिरफ्तार कर पाबंद किया है।कार्रवाई में गैंगस्टरों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फॉलो कर उन्हें बढावा देने वाले 4 गैंग फालोवर्स (गैरसायल) को पाबंद करवाया गया है।