बगीचा: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम बिरासी में मच्छली पकड़ने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम बिरासी में शनिवार की शांम लगभग 6 बजे एक युवक की माैत हाे गई,बताया जा रहा है की मृतक युवक नदी में मच्छली पकड़ने गया था और करेंट लगाकर मच्छली पकड़ रहा था तभी युवक करेंट की चपेट में आ गया और युवक की माैत हाे गई,मृतक युवक का नाम दिलपत राम पिता मंगरू राम बताय जा रहा है फिलहाल सन्ना पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।