सिरसा: पुलिस ने खैरेकां क्षेत्र से कार सवार तीन तस्करों को 13 किलो 680 ग्राम चूरापोस्त के साथ किया गिरफ्तार
Sirsa, Sirsa | Dec 2, 2025 पुलिस ने गांव खैरेकां क्षेत्र से कार सवार तीन नशा तस्करों को 13 किलो 680 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने मंगलवार शाम चार बजे के दौरान बताया कि पुलिस टीम गांव खैरेंका से होते हुए गांव सहारणी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टी प्वांइट सहारणी की तरफ एक कार आती दिखाई दी।