जयपुर: विधायकपुरी थाना पुलिस ने ₹10,000 का इनामी कलियुगी मामा, 4 माह से फरार, को 2 दिन की रेकी के बाद जोराहट असम से गिरफ्तार किया
Jaipur, Jaipur | Sep 19, 2025 आरोपी को विधायकपुरी थाना पुलिस ने जोराहट आसाम से 2 दिन तक लगातार रेकी कर अथक प्रयासो से पकड़ा।पुलिस को आसाम में भाषा नहीं समझ आने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा आखिर में पुलिस ने राजस्थानी लोगों को ढूंढ कर उनसे जांच पड़ताल की तब जाकर के कही आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।पुलिस ने समय खराब नहींकरते हुए आरोपीको आसाम के जंगलों से दस्तयाब किया