बदायूं: भाऊ नगला गांव में मकान बनाते समय पड़ोसी की छत पर खड़े होने पर विवाद, 4 लोगों ने 3 लोगों को लाठी, डंडा व फावड़ा मारा
Budaun, Budaun | Nov 19, 2025 बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के भाऊ नगला गांव में मकान बनाते समय पड़ोसी की छत पर खड़े होने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने 60 वर्षीय इस्लाम पुत्र शफी खां उनकी बेटी मेहरूनिशा व पत्नी सलीम के लाठी डंडा मार कर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने तीनों घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षा कराया है।