गुण्डरदेही: गुण्डरदेही अर्जुंदा प्रेस क्लब के सदस्यों ने बालोद SP को गलत समाचार प्रकाशन के खिलाफ कार्रवाई हेतु सौंपा आवेदन
कुछ दिनों पूर्व निशाने बाज डॉट कॉम नामक एक पोर्टल में पत्रिका अमृत संदेश विजन टीवी चैनल के संवाददाता रूपचंद जैन के खिलाफ उनके फोटो को लगाकर फर्जी पत्रकार और कई अनर्गल शब्दों को लिखकर दुर्भावनावस उनको बदनाम करने के उद्देश्य से खबर प्रकाशन किया गया था इसके विरोध में आज प्रेस क्लब के सदस्यों ने बालोद एसपी को जांच हेतु आवेदन दिया है।