केरेडारी: एक और दो रुपये के सिक्कों को व्यवसायियों ने किया अस्वीकार, जनता परेशान
एक व दो रुपए के सिक्कों के प्रचलन को व्यवसायियों ने नकारा, जनता परेशान प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों एक और दो रुपये के सिक्कों का चलन लगभग बंद हो गया है। बाजार से लेकर ग्रामीण हाटों तक कोई भी इन सिक्कों को लेने को तैयार नहीं है। राशन दुकानदार, सब्जी विक्रेता, किराना व्यवसायी और चाय नाश्ता विक्रेता तक इन सिकों को लेने से इंकार कर रहे हैं।