बंगाणा: विधायक निधि से स्वीकृत राशि खर्च न होने पर मलांगड़ के ग्रामीणों ने जताया रोष, बीडीओ बंगाणा को सौंपी शिकायत
Bangana, Una | Sep 15, 2025 मलांगड़ के युवाओं ने विधायक निधि से स्वीकृत धनराशि खर्च न किए जाने पर नाराजग़ी जताई है। युवाओं में अमनदीप, विशाल शर्मा व तिलक राज सहित अन्यों ने सोमवार को बीडीओ बंगाणा को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पंचायत को सौंपी गई 1.50 लाख रुपये की राशि से प्रस्तावित सडक़ कार्य जल्द शुरू किया जाए।