कटघोरा: तनेरा सर्किल में हाथियों का उत्पात जारी, फिर से रौंदी फसल
Katghora, Korba | Sep 29, 2025 कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा सर्किल में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। तीन झुंडों में बंटे हाथियों ने बीती रात क्षेत्र में चौतरफा उत्पात मचाते हुए गौरेलाडांड, तनेरा समेत अन्य गांवों में 15 किसानों की फसल को या तो रौंद दिया या पूरी तरह चट कर दिया है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही उनकी मेहनतों पर भी पानी फिर गया है। हाथ