जैसे-जैसे मकर संक्रांति नजदीक आ रही है, मुंगेर का बाजार भी त्योहार के रंग में रंगने लगा है। चौक-चौराहों पर सजी तिलकुट की दुकानों में गया से आए कारीगर बड़े पैमाने पर तिलकुट तैयार कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों की मांग पूरी की जा सके। तिल और गुड़ की खुशबू से पूरा इलाका महक रहा है। कारीगर पारंपरिक तरीके से तिलकुट बनाने में जुटे हैं । कहीं खस्ता तिलकुट बन रहा है तो क