मल्हारगढ़: मुंदेडी में अज्ञात कारणों से दंपति ने कीटनाशक का सेवन किया, प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर भेजा गया
अज्ञात कारणों के चलते मुंदेडी निवासी दंपति ने कीटनाशक का किया सेवन,प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर भेजा। सोमवार को सुबह मुंदेडी निवासी पति पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक गटक लिया। एंबुलेंस सुबह पौने नौ बजे पिपलियामंडी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए मंदसौर रवाना किया है।