महनार: इशाकपुर टेक वार्ड 24 में पैसे के लेन-देन में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया
महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 24 इशाकपुर टेक में एक महिला की अचानक मौत हो गई।परिजनों एवं ग्रामीणों ने पड़ोसी पर जहर देकर जान लेने का आरोप लगाते हुए आरोपित के घर पर महिला का शव रख कर कार्रवाई की मांग करने लगे।घटना को लेकर बताया गया कि इशाकपुर टेक निवासी बृजनंदन राय की पत्नी 48 वर्षीय शिला देवी की मौत अचानक हो गई।