खमनोर: राजसमंद में सड़क हादसे में बलीचा निवासी युवक की टोल पर मौत, ग्रामीणों ने 162E टोल कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया
राजसमंद में सड़क हादसा: बलीचा निवासी युवक की टोल पर मौत, ग्रामीण 162 ई टोल कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन। राजसमंद के खमनोर तहसील के 162 ई बलीचा टोल पर कल शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। बलीचा निवासी युवक, भंवर सिंह, की इसी टोल क्रॉसिंग के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। भंवर सिंह की मौत के बाद से ही ग्रामीणों।