राजातालाब: भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई की
विजयादशमी के अवसर पर जंसा क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन गुरुवार देर शाम तक धूमधाम से किया गया खबर लिखे जाने तक क्षेत्र के सत्तनपुर गोगवा ,सत्तनपुर, खेवली , महंगीपुर,हाथी बाजार,सीहोरवा,सोनबरसा, सरौनी, रैसिपुर गांव में स्थापित प्रतिमाउत का विसर्जन जंसा थाने के समीप स्थित तालाब में किया गया।