इटावा: नई मंडी के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवक हुए घायल
Etawah, Etawah | Nov 10, 2025 फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के नई मंडी के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए,असित कुमार पुत्र राम विनोद मिश्रा,उम्र 26 वर्ष, निवासी बहादुरपुर बसरेहर,अपनी बाइक से बसरेहर से इटावा की ओर जा तभी सामने से आ रहा है बाइक से बाहर से हुई भिड़ंत,दोनों घायलों को परिजनों और पुलिस ने सोमवार दोपहर 2:00 कराया भर्ती