सोनो: जेरुवाडीह मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक हुए घायल
Sono, Jamui | Sep 16, 2025 चकाई देवघर मुख्य मार्ग में जेरुवाडीह मोड के समीप मंगलवार की देर शाम 7 बजे दो बाइक में टक्कर हो गई।इस टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए।घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायल गिरधारा गांव निवासी मुकेश दास ने बताया कि वह अपने भाई सचिन के साथ माधोपुर से वापस अपने घर गिरधारा लौट रहा था।इसी क्रम में जेरुवाडीह के पास सड़क पर आया तो चकाई क