सरैयाहाट: सरैयाहाट/के लकडबाक में नोनीहाट को प्रखंड व थाना बनाने की मांग को लेकर मुखिया के नेतृत्व में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
सरैयाहाट/प्रखंड के लकडबांक गांव में रविवार 2,00 पीएम को नोनीहाट को प्रखंड व थाना बनाने की मांग को लेकर मुखिया मोरिनिला बास्की के अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जो दुमका डीसी के नाम के आवेदन पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीसी को सौंपा गया। जिसमें नोनीहाट को प्रखंड व थाना दिलाने की मांग किया गया है।