जौरा: जौरा शहर में एमएस रोड पर सांकरा फाटक के पास ई-रिक्शा और बाइक की हुई टक्कर
Joura, Morena | Oct 10, 2025 जौरा शहर में एमएस रोड पर सांकरा फाटक के पास ई रिक्शा और बाइक सवार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत। जानकारी के अनुसार बता दें कि एक ई रिक्शा और बाइक सवार में आमने-सामने की भिड़ंत होने से बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई एवं ई रिक्शा का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है गनीमत रही की दोनों ही बाल बाल बचे बड़ा हादसा होने से टला।