रविवार को बलोटी छींज मेले की झंडा चढ़ाने की रस्म पंचायत प्रधान कविता धरवाल ने की, उन्होंने बताया कि बलोटी छींज मेले का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक किया जाएगा।इस अवसर पर बलोटी मेला के मैदान में हवन यज्ञ और कन्या पूजन भी किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष राजेश मेहता, पूर्ण उपाध्यक्ष मदन ठाकुर विनोद धरवाल, वीरेंद्र ,उत्तम चंद भी मौजूद रहे।