स्वार: मिलक गुलाम खा मजार पर दुआ मांगते वक्त निकला जहरीला कोबरा, ग्रामीण हुए दहशत में
Suar, Rampur | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत मिलक गुलाम खां में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के बाहर स्थित एक मजार में दुआ मांगते समय अचानक एक बड़ा कोबरा सांप निकल आया।जैसे ही लोगों की नजर जहरीले सांप पर पड़ी, मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण घबराकर इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।