ग्राम डुंगरिया में किसानो का निरंतर धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा भीमगढ डेम का पानी नहर के माध्यम से पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग केवलारी व्दारा टेल क्षेत्र छीन्दा तिन्दुवा तक दिनांक 3/12/2025 तक का समय दिया था परन्तु पानी नहीं पहुंचने के कारण किसान बोनी करने से वंचित हो गये है । किसानो को बोनी के लिए पानी नहीं मिलने से पिछले चार दिनो से ग्राम डुंगरिया