इंदौर ट्रक हादसे में मृतकों की संख्या 3 हुई, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलेंगे
मध्य प्रदेश के इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर हुए भयानक ट्रक हादसे ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। सोमवार शाम को बेकाबू ट्रक ने नो एंट्री जोन में घुसकर 15 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। प्रारंभिक जांच में ट्रक ड्राइवर का नाम गुलशेर के रूप में सामने आया है, जो कथित तौर पर नशे की हालत में था।