घाट: नंदानगर आपदा क्षेत्र में 10 लापता लोगों में से 2 शव बरामद, धुर्मा और कुंतरी गांव में रेस्क्यू अभियान जारी
Ghaat, Chamoli | Sep 19, 2025 शुक्रवार 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार नंदानगर आपदा क्षेत्र में 10 लापता लोगो में 2 शव बरामद व एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया था बताया कि कुंतरी धुर्मा गांव में एसडीआरएफ एनडीआरफ तहसील प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में दूसरे दिन भी जुट गई है।