गौंची: फरीदाबाद सेक्टर 56 में पानी की बाल्टी के लिए लड़ाई, युवक को फेंका, नाक की हड्डी टूटने से हुई मौत
फरीदाबाद सेक्टर 56 में पानी की भर्ती की वजह से एक युवक की लड़ाई झगड़े में हुई मौत आपको बता दे मृतक के परिजनों ने बताया है कि रविवार को विवेक के साथ मकान मालिक अमित ने मारपीट की थी जिसके बाद आपको बता दे उसे उठाकर जमीन पर फेंक दिया जिसकी वजह से उसकी नाक की हड्डी टूट और सर में खून जम गया जिसकी वजह से आज उसकी मौत हो गई