बिलासपुर सदर: धारटटोह में जय मां हिड़िम्बा स्पोर्ट्स क्लब ने शुरू की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता, कबड्डी खिलाड़ी महेंद्र रहे मुख्य अतिथि
धार टटोह कस्बे में जय मां हिड़िम्बा स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले आयोजित नेशनल लेवल ईनामी कबड्डी टूर्नामेंट में मंडी जिला के नामी कबड्डी खिलाड़ी व भारतीय सेना में सेवारत महेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कबड्डी खेल का शुभारंभ किया। महेंद्र ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ी और सैनिक दोनों ही अनुशासन व देशसेवा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।