कैलारस: नगर में एमएस रोड, पहाड़गढ़ रोड व बस स्टैंड पर लगा जाम, यात्री परेशान
कैलारस में आज देर शाम 6:00 बजे जाम लगा, यह जाम एमएस रोड पर पहाड़गढ़ रोड तक एवं बस स्टैंड के दोनो फांटकों पर लगा। जाम की वजह से सैकड़ो वहां फंसे हजारों यात्री भी परेशान हुए सूचना मिलने पर तत्काल कैलारस थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने की कार्यवाही की। तब यात्री अपने गंतव्यों पर पहुंचे हैं। यह जाम आज 24 मई को देर शाम 6 बजे लगा जो कि 2 घंटे चला हैं।